आपका साथ और हमारा प्रयास हो रहा है कटिहार का विकास
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने कोसी रेल महापुल सहित 12 परियोजनाओं का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किये। इसके साथ वर्षों से कटिहार वासियों की मांग रही नव विद्युतीकृत कटिहार- न्यू जलपाईगुड़ी सेक्शन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई।
86 वर्षों से दो भागों में बंटे मिथिला क्षेत्र को आज इस सेतु के माध्यम से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
516 करोड़ रुपये लागत के 1.9 किमी लम्बे इस पुल के निर्माण से निर्मली और सरायगढ़ की दूरी 298 किमी से घटकर मात्र 22 किमी हो गयी है। कोसी रेल मेगा पुल “अटल महासेतु” के शुभारंभ के अवसर पर समस्त मिथिलावासियों , सीमांचल वासियों की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।