टीकाकरण अभियान:वैक्सीनेशन में चूरू प्रदेश में 22वें नंबर पर अब तक 60546 लोगों को लगाया टीका
जिले में कोविड वैक्सीनेशन के तहत अब तक 60546 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें पहले व दूसरे चरण में 18444 एवं तीसरे चरण में ऑन स्पॉट 43177 लोगों को टीके लगाए गए। तीसरे चरण में 45 से 59 आयु वर्ग के गंभीर रोगी एवं 60 या इससे अधिक आयुवर्ग के बुजुर्ग शामिल हैं। सोमवार को 9066 लोगों को 68 केंद्रों पर टीके लगाए गए, इनमें 875 दूसरे चरण के फ्रंटलाइन वर्कर्स के सेकंड डोज भी शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा का कहना है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स में शामिल पुलिसकर्मियों का जिले में पहला डोज निर्धारित तिथि से दो दिन देरी से शुरू हुआ, जिसके कारण चूरू जिला प्रदेश के अन्य जिलों से पीछे है। 7 मार्च तक चूरू जिला अब तक हुए कुल वैक्सीनेशन के मामले में प्रदेश में 22वें नंबर पर रहा। 8 मार्च के 9066 लोगों के वैक्सीनेशन को शामिल करने पर चूरू जिले की स्थिति और सुधर जाएगी।
बतादें कि 5 फरवरी को राजगढ़ के ढाणी मौजी में गोलीबारी की घटना के बाद दो दिन जिले का पुलिस जाब्ता राजगढ़ चला गया, जिसके कारण फ्रंटलाइन पुलिसकर्मियों का पहला डोज टीकाकरण 8 फरवरी से शुरू हुआ, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में फ्रंटलाइन पुलिसकर्मियों काे टीकाकरण 6 फरवरी को एवं दूसरा डोज 6 मार्च को शुरू हो गया। दूसरी ओर चूरू जिले में दूसरा चरण 8 मार्च को शुरू हुआ है।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा का कहना है कि 8 व 9 मार्च को फ्रंटलाइन पुलिसकर्मियों के दूसरे चरण के टीके लगते ही चूरू फिर प्रदेश के शुरूआती 10 जिलों में शामिल हो जाएगा। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि 60 साल आयुवर्ग व इससे ऊपर के बुजुर्गों के टीकाकरण लक्ष्य में चूरू ने 12 फीसदी प्रोग्रेस की है। प्रदेश में 2.78 लाख बुजुर्गों को टीका लगाना है। चूरू में अब तक कोविशील्ड की 68730 व को-वैक्सीन की 2520 डोज आई हैं।
इस तरह है जिलेभर में टीकाकरण का गणित
पहला चरण : हेल्थवर्कर्स
रजिस्ट्रेशन 11215
कुल वैक्सीनेशन होने वाले 10247
बाहर हुए 968
पहले चरण में वैक्सीनेशन हुआ 9710
दूसरा चरण : फ्रंटलाइन वर्कर्स
रजिस्ट्रेशन 8681
कुल वैक्सीनेशन होने वाले 8472
बाहर हुए 209
दूसरे चरण में वैक्सीनेशन हुआ 7659
तीसरा चरण : ऑनस्पॉट
अब तक वैक्सीनेशन : 43177