शिल्पा शिंदे ने इस वजह से तोड़ी थी रोमित राज से अपनी शादी!
शिल्पा शिंदे ‘बिग बॉस 11’ की सबसे मजबूत दावेदार हैं. ऐसा सिर्फ फैन्स का ही नहीं, बिग बॉस के घर में रहने वालों का भी मानना हैं. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में विकास गुप्ता ने हिना खान के साथ यह बात साझा की.
टीवी के लोकप्रिय शो ‘भाबी जी घर पे हैं’ में अंगूरी भाभी के किरदार से लोकप्रिय हुईं शिल्पा शिंदे एक लंबे अरसे से कंट्रोवर्सी से घिरी हुई हैं. उनके करियर के अलावा कभी विकास गुप्ता के साथ उनके बनते-बिगड़ते संबंध देखकर दर्शक चौंक उठते हैं. कभी शिल्पा की टूटी हुई शादी की बात बिग बॉस में होने लगती है.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो बिग बॉस के घर की ही फुटेज है लेकिन यह टीवी पर प्रसारित नहीं किया गया था. इसे बिग बॉस के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
इस वीडियो में शिल्पा ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड रोमित राज के साथ अपने रिश्तों के बारे में पुनीश से बात कर रही हैं. शिल्पा हंसते हुए पुनीश से कह रही हैं कि वो शादी से भाग गई थीं. लोग उनके बारे में कहते हैं कि शिल्पा को भागने की आदत है. लेकिन शिल्पा इस बात का भी यकीन दिलाती हैं कि बिग बॉस के घर से वो भागेंगी नहीं, भगाएंगी.
रोमित राज और शिल्पा शिंदे साल 2008 में शादी करने वाले थे. लेकिन शिल्पा ने शादी से 1 महीने पहले ही यह शादी तोड़ दी थी. उसके बाद शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें हमेशा हर काम रोमित की मर्जी से ही करना पड़ता था. उन्हें उस रिश्ते में घुटन महसूस होती थी. इसीलिए उन्होंने वह शादी तोड़ दी थी.
बिग बॉस के घर में भी विकास गुप्ता ने शिल्पा पर इल्जाम लगाया था कि वो अपनी ही शादी से भाग गई थीं.
अब शिल्पा ने पहली बार अपनी और रोमित राज की लव स्टोरी और उसकी एक बुरी एंडिंग की बात डिस्कस की