फिर से शुरू हो रहा बॉलीवुड में आने का वहीं पुराना दौर
मुंबई जो पिछले 8महीनों से आने वाले उभरते सितारों के लिए रुकी हुई थी जैसा की हम सभी को ज्ञात होगा कि कोरोना की वजह से मुंबई ऑफलाइन ऑस्शन का दौर थम सा गया था सभी नए अभिनेता जो कि अपने घर वापस चले गए थे और ऑनलाइन अपना ऑडिशंस का वीडियो जोकि कास्टिंग के लिए भेज रहे थे उनके लिए यह बहुत बड़ी खुस्खबरी है कि अब उनको नया मौका देने के लिए ऑफलाइन ऑडिशंस का दौर फिर से शुरू हो गया है अब फिर से मुंबई में आने वाले स्ट्रग्लर्स को वहीं ऑडिशंस का पुराना दौर देखने मिलेगा और फिर अपने सपनो को साकार करने को और उन्हें जीने का अवसर मिलेगा और हमे ज्ञात भी है कि उत्तरप्रदेश कि मुख्यमत्री ने भी यह बताया है कि नोएडा में न्यू फ्लिम सिटी बानेगी जिसकी तैयारियां जोरो से चल रही है इससे नए सितारों के लिए फिल्मों में आकर अपनी प्रतिभा को दिखाना और भी आसान हो जाएगा ।।।।