देश में बढ़ते कोरोना मामलों की ताजा जानकारी
नई दिल्ली, 18 जून:—- देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में दर्ज हुए रोजाना मामलों की संख्या 12 हजार से ज्यादा.. आज यह 13 हजार को पार कर गई है. पिछले 24 घंटों में 4,84,924 लोगों की कोविड जांच हुई और उनमें से 13,216 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसी अवधि के दौरान 8,148 लोग कोरोना से ठीक हुए और 23 की मौत कोरोना से हुई। देश में फिलहाल 68,108 एक्टिव केस हैं। देशभर में अब तक कोरोना वायरस से 5,24,840 लोगों की मौत हो चुकी है।
दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 2.73 प्रतिशत हो गई। रिकवरी रेट 98.63 फीसदी और एक्टिव रेट 0.16 फीसदी रहा। पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं और नए लोगों की तुलना में रिकवरी कम हो रही है। कल 14,99,824 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
वेंकट, Ekhabar रिपोर्टर,