कम हो रहे कोरोना के केश: 24 घंटों में मिले 2.81 लाख नए केस, 3.78 लाख मरीज ठीक हुये है.
देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब कम दिख रही है पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के तीन लाख से कम केस मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,81,386 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 3,78,741 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या कम नहीं हुआ है, बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस की वजह से 4106 लोगों की जान गई है।
यूपी, दिल्ली, और महाराष्ट्र मै एक्टिव मामलों में गिरावट आई है
पिछले हफ्ते के दौरान दिल्ली, महाराष्ट्र और यूपी में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में गिरावट देखी गई है । रविवार को यूपी में कोरोना वायरस के नए मामलों के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा मरीज ठीक हुए और 10682 नए केस मिले। वहीं, इस दौरान 24837 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट आई है।