साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की बेहद खास लव स्टोरी है, परिवार को मनाने के लिए करनी पड़ी थी मशक्कत
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अल्लू अर्जुन अपनी एक्टिंग और स्टाइल के दम पर लोगों का दिल जीतने का दम रखते हैं। सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ में उनके करोड़ों फैंस हैं। इतना ही नहीं अल्लू गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्स में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। लेकिन वो अपना दिल किसी और पर हार बैठे थे। जी हां, अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की लव मैरिज हुई थी और दोनों की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है। अल्लू और स्नेहा ने 6 मार्च साल 2011 में शादी रचाई थी और आज हम आपको कपल की खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
अल्लू स्नेहा से पहली बार अपने दोस्त की शादी में मिले थे और उन्हें स्नेहा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। जैसे ही अल्लू ने स्नेहा को देखा स्नेहा भी मुस्कुरा दी। फिर क्या था बात बन गई। अल्लू और स्नेहा ने उसी शादी में ही एक-दूसरे से अपने नम्बर एक्स्चेंज किए और इसके बाद उनकी बातें शुरू हो गई। स्नेहा उस समय अपनी मास्टर्स की डिग्री करके अमेरिका से वापस लौटी थीं और अल्लू अर्जुन का नाम उनके लिए बिल्कुल अनजान नहीं था। क्योंकि अल्लू तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके थे। जबकि स्नेहा हैदराबाद के एक मशहूर व्यवसायी की बेटी थीं।
अल्लू के बहुत मनाने पर उनके पिता ने स्नेहा के पिता को शादी का प्रस्ताव दिया। लेकिन स्नेहा के घरवालों ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। हालांकि, अल्लू और स्नेहा दोनों ही एक-दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। दोनों ने कड़ी मशक्कत के बार अपने परिवार वालों को राजी कर लिया और फिर शादी रचा ली। कपल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम अयान और अरहा है। अल्लू अपनी कई फिल्मों में बेस्ट एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर और नंदी अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं। अभिनेता का जन्म चेन्नई में हुआ था। उनके पिता अल्लू अरविंद तेलुगू फिल्म निर्देशक हैं और जाने माने तेलुगू एक्टर चिरंजीवी के भतीजे हैं।
साल 2003 में अल्लू अर्जुन ने लालकृष्ण राघवेंद्र राव की फिल्म ‘गंगोत्री’ से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। अल्लू ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। आलम ये है कि उनकी फिल्में आते ही थिएटर्स हाउसफुल रहते हैं। अल्लू अर्जुन बेहद शानदार लाइफ जीते हैं और उन्हें गाड़ियों का काफी शौख है। अल्लू के पास करीब 100 करोड़ का आलीशान बंगला है। तो वहीं उनके पास BMW, जगुआर, ऑडी, रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है। साल 2016 में अल्लू गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉलीवुड स्टार थे।