अलीगढ़ में लघु फिल्म “सबक (इंसानियत – 6)” की शूटिंग शुरू।
राजा राणा जी द्वारा निर्देशित लघु फिल्म “सबक (इंसानियत-6)” की शूटिंग स्मार्ट किड्स पब्लिक स्कूल, स्वर्ण जयंती नगर अलीगढ़ में शुरू हो चुकी है।
यह फिल्म “स्टाफ ऑफ अलीगढ़ ग्रुप” के बैनर तले बन रही है। इससे पहले स्टार्स ऑफ अलीगढ़ ग्रुप के बैनर तले बनी हुई फिल्म “अनोखा भिखारी (बेस्ट साइलेंट अवार्ड)” एवं “उम्मीद एक खुशी (बेस्ट मोटिवेशनल अवार्ड)” फिल्म फेस्टिवलस् में अपने नाम कर चुकीं है।फिल्म का कॉन्सेप्ट व निर्देशन राजा राणा जी द्वारा किया गया है, फिल्म की कहानी व डायलॉग संजय कुमार जी द्वारा लिखे गए हैं एवं कैमरामेन आकाश दीप हैं। फिल्म में कार्य कर रहे मुख्य कलाकार उत्तरा सिंह, अर्चना फौजदार, विशाल सिंह, पूनम रॉय, कृष्णा सागर, डॉo कप्तान भारती, अभिषेक सक्सैना, प्रशांत करोती, विजय प्रकाश शर्मा, अमलेश शर्मा, दीपक कुमार शर्मा, पुनीत कुमार शर्मा, राजा राणा एवं ओम हैं। यह फिल्म शीघ्र ही आप सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत एवं मनोरंजन का आधार