शाह करेंगे केजरी और उपराज्यपाल के साथ हाईलेवल मीटिंग, दिल्ली में कोरोना का बढ़ रहा खतरा
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर विचार-विमर्श करेंगे. इस बीच सबके मन में एक सवाल उठ रहा है कि क्या लॉकडाउन फिर से लागू किया जाएगा. दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच रविवार को गृह मंत्री अमित शाह हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं. बैठक में शाह के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल शामिल रहेंगे. बैठम में कोरोना वायरस को लेकर चर्चा होगी.भारत में एक दिन में कोविड 19 के सर्वाधिक 11,458 नए मामलों के साथ मामलों की संख्या 3 लाख के पार हो चुकी है. अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,08,993 हुई. पिछले 24 घंटों में 386 मौतें हुईं हैं. देश में अब 1,45,779 सक्रिय मामले, 1,54,330 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 8,884 मौतें हुईं. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. लॉकडाउन के 15 जून से लागू होने की अफवाह सोशल मीडिया में चल रही है. वहीं वर्ल्डोमीटर की मानें तो, पूरी दुनिया में कोरोना ने चार लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और 77 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.