MP में कांग्रेस के 88 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी:6 विधायकों के टिकट कटे, पहली लिस्ट के 3 प्रत्याशी बदले; सिर्फ आमला होल्ड

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने गुरुवार आधी रात को 88 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें पहली लिस्ट में जारी 144 सीटों में से 3 सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं। ये सीटें दतिया, पिछोर और गोटेगांव हैं। भाजपा से कांग्रेस में आए दीपक जोशी को खातेगांव से टिकट दिया गया है। कांग्रेस अब तक 230 सीटों में से 229 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। एक मात्र बैतूल जिले की आमला सीट होल्ड पर है।
भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची 19 अक्टूबर की देर रात जारी की. कांग्रेस ने इस सूची में 88 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. पार्टी ने बीजेपी के बागियों को भी टिकट दिया. नई सूची में कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवार भी बदले हैं. पार्टी ने दतिया में अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, पिछोर में शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी और गोटे गांव में शेखर चौधरी की जगह नर्मदा प्रसाद प्रजापति को टिकट दिया है. भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. अभय मिश्रा सिमरिया से, गिरिजा शंकर शर्मा होशंगाबाद से और दीपक जोशी खातेगांव से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर 229 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. बैतूल की सीट को होल्ड किया गया है. आमला विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. क्योंकि, डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा सरकार ने स्वीकार नहीं किया है. दूसरी ओर, सेंधवा से विधायक ग्यारसीलाल रावत, भोपाल उत्तर से विधायक आरिफ अकील, मुरैना से विधायक राकेश मावई, ब्यावरा से विधायक रामचन्द्र दांगी, बड़नगर से विधायक मुरली मोरवाल का टिकट काट दिया गया है.
पहली सूची में थे 144 नाम
गौरतलब है कि कांग्रेस ने कुछ दिनों पहले पहली सूची जारी की थी. इसमें 144 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. सूची के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ से टिकट दिया गया है, जबकि दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को चाचौरा सीट से टिकट दिया गया. कांग्रेस ने चुरहट से अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह राहुल को टिकट दिया है. एमपी के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को राऊ से टिकट दिया गया है. आगर मालवा से विपन वानखेड़े, सुसनेर से भेरू सिंह परिहार बापू को प्रत्याशी बनाया है.
कमलनाथ ने किया ये ट्वीट
लिस्ट के आते ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने 88 प्रत्याशियों दूसरी सूची जारी कर दी है. मैं सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देता हूं. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सिर्फ विधायक बनने के लिए खड़े नहीं हो रहे हैं, बल्कि मध्य प्रदेश का भविष्य संवारने के लिए चुनाव के मैदान में उतरे हैं. आइये आज से हम सब प्राणपण से अपने कर्तव्य में जुट जाएं और मध्य प्रदेश से 18 साल के कुशासन का अंत करने के लिए कमर कस लें. मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएं. जय कांग्रेस विजय कांग्रेस.’कांग्रेस ने इस विधानसभा चुनाव में युवाओं पर दांव खेल है. पार्टी ने 50 साल से कम आयु के 65 उम्मदीवार मैदान में उतारे हैं. कांग्रेस ने 144 में से 19 महिलाओं को टिकट दिए हैं. इनमें 47 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, माइनॉरिटी से 6, ओबीसी से 39 , एससी से 22 और एसटी से 30 नेताओं को टिकिट मिला है.