रिमझीम बरसात ने बड़ाई सर्दी ,फसलों को मिली कुछ राहत
बौली उपखंड में पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव आने से सर्दी का असर बढ़ना शुरू हो गया हैं क्ष्रेत्र में पिछले तीन दिन से बादल छाने व हल्की रिमझिम रिमझिम बरसात होने से अचानक सर्दी बढ़ गई है आज गुरुवार को सुबह से धूप नही निकली व हल्की हल्की बरसात हो रही है जहाँ एक और किसानों को अपनी फसलों पानी मिलने की आस लगी हुई है ।राजस्थान में यह इस सीजन की दूसरी माउठ है।