मध्यप्रदेश ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, पंजाब को 10 विकेट से हराया
नई दिल्ली। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शुभम शर्मा की शानदार शतकीय पारी और रजत पाटीदार और हिमांशु मंत्री की अर्धशतकीय पारी के दम पर मध्यप्रदेश ने पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया है। मध्यप्रदेश के सामने 26 रनों का लक्ष्य था जो उसने बिना किसी विकेट के छठे ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही मध्यप्रदेश की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले पंजाब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन मध्यप्रदेश की गेंदबाजी के सामने टीम केवल 219 रन बनाकर ढेर हो गई। मध्यप्रदेश की तरफ से पुनीत दाते और अनुभल अग्रवाल ने 3-3 विकेट हासिल किए।
पहली पारी में मध्यप्रदेश ने ली थी बढ़त
219 रन के जवाब में मध्यप्रदेश की टीम ने शुभम शर्मा के 102 रन, रजत पाटीदार के 85 और हिमांशु मंत्री के 89 रनों की पारी के दम पर 397 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 178 रनों की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में भी असफल रही पंजाब की बल्लेबाजी
पंजाब की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी मध्यप्रदेश के गेंदबाजों के सामने लाचार रही और पूरी टीम केवल 203 रन ही बना पाई। पंजाब की तरफ से सर्वाधिक रन अनमोल मल्होत्रा ने बनाया। उन्होंने 34 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में मध्यप्रदेश के हीरो रहे कुमार कार्तिकेय जिन्होंने 6 विकेट झटके।
मध्यप्रदेश के सामने 26 रनों का लक्ष्य
मध्यप्रदेश के सामने चौथी पारी में 26 रनों का लक्ष्य था जो उसने आसानी से बिना किसी विकेट के छठे ओवर में हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया। उत्तर प्रदेश की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
14 जून से शुरू होंगे सेमीफाइनल मुकाबले
14 जून से रणजी ट्राफी के सेमीफाइल मुकाबले शुरू हो जाएंगे जहां पहले सेमीफाइनल मैच में मध्यप्रदेश की टीम का सामना बंगाल और झारखंड के बीच मैच के विजेता टीम से होगा।