केक कटिंग और टोस्ट करके रणबीर-आलिया ने की नई जिंदगी की शुरुआत
नई दिल्ली : आलिया भट्ट अब कपूर खानदान की बहू बन चुकी हैं। 14 अप्रैल 2022 को उन्होंने रणबीर कपूर के साथ सात-फेरे लिए। दोनों की शादी की तस्वीरें आ चुकी हैं, जहां तस्वीरों में दोनों का रोमांटिक अंदाज फैन्स को देखने को मिला। लेकिन इसी के साथ अब परिवार वालों और रणबीर- आलिया के करीबी दोस्तों ने शादी के अन्दर की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें रणबीर आलिया के साथ-साथ पूरे परिवार जमकर पोज और मस्ती करते हुए नजर आया।
रणबीर आलिया ने केक कटिंग और टोस्ट कर की नई जिंदगी की शुरुआत
रणबीर कपूर के फैन क्लब ने एक्टर और आलिया की कई इनसाइड तस्वीरें शेयर की, जिसमें शादी के बाद वह सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शादी के बाद टोस्ट करते हुए दूल्हा-दुल्हन ने शैम्पियन के साथ अपनी नई जिंदगी का स्वागत किया। सात-फेरे लेने के बाद दोनों ने केक कटिंग की। इन तस्वीरों में दोनों के चेहरे की खुशी ये साफ बयां कर रही है कि वह अपनी नई जिंदगी का स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक हैं। इसके साथ ही रणबीर कपूर अपने अंकल रणधीर कपूर के साथ भी कैमरे को देखकर पोज करते हुए नजर आए।
नीतू कपूर ने भी शेयर की इनसाइड तस्वीरें
रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी बेटे की शादी के बाद सोशल मीडिया पर जमकर तस्वीरें पोस्ट की, जहां वह बेटी रिद्धिमा, ननद रीमा जैन के साथ हैप्पी पोज करती हुई दिखाई दीं। इसके अलावा उन्होंने रिद्धिमा और अपने जमाई के साथ भी तस्वीरें शेयर की। आलिया भट्ट का कपूर परिवार में स्वागत करती हुई नीतू कपूर के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। नीतू कपूर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘सबसे अच्छे सेलिब्रेशन के साथ एक हंसता-खेलता ग्रुप’।
भट्ट परिवार के साथ दिखा रिद्धिमा की बॉन्डिंग
इसके अलावा रणबीर की बहन रिद्धिमा ने आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और शाहीन भट्ट के साथ भी हैप्पी पोजेज दिए और करीना कपूर के साथ वह मस्ती करते दिखीं। करीना और रिद्धिमा एक-दूसरे के काफी करीब हैं। भाई रणबीर कपूर की शादी की खुशी दोनों के चेहरों पर साफ दिख रही है। रिद्धिमा ने रणबीर कपूर के खास दोस्त अयान मुखर्जी के साथ डांस करते हुए इंस्टा स्टोरी शेयर की। पूजा भट्ट और राहुल भट्ट के साथ भी रिद्धिमा ने जमकर पोज दिए।
करीना कपूर और करिश्मा ने भी शेयर की इनसाइड तस्वीरें
करिश्मा कपूर ने भी भाई और भाभी आलिया भट्ट को बधाई देते हुए तस्वीर शेयर की। जिसमें करिश्मा ओरेंज ब्लाउज और पेस्टल साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। आलिया भट्ट और रणबीर के साथ पोज करते हुए उन्होंने उन्हें जिंदगी भर खुश रहने की दुआ दी और नई जिंदगी के लिए ढेर सारा प्यार दिया। करीना कपूर खान ने भी रिद्धिमा और करिश्मा के साथ जमकर फोटो खिंचवाई। एक तस्वीर में करीना अपने छोटे बेटे जेह को देखकर खुश होते हुए नजर आईं। सोनी राजदान ने भी आलिया और रणबीर की तस्वीर शेयर करते हुए रणबीर कपूर को अपना बेटा बताया।
करण जौहर ने भी रणबीर कपूर को बुलाया दामाद
करण जौहर आलिया भट्ट को अपनी बेटी मानते हैं। ऐसे में आलिया भट्ट की शादी के बाद करण जौहर काफी खुश दिखाई दिए। आलिया भट्ट और रणबीर के साथ करण जौहर की एक इनसाइड तस्वीर सामने आई, जिसमें वह इस कपल के साथ जमकर पोज दे रहे हैं। इसी के साथ करण ने दोनों की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यह एक ऐसा दिन होता है जिसके लिए हम सब जीते हैं, मैं बहुत खुश हूं। मेरी डार्लिंग आलिया भट्ट की जिंदगी में एक खूबसूरत स्टेप ले रही है, और मेरा प्यार और दुआएं तुम्हारे साथ हर जगह है। रणबीर आई लव यू, लेकिन अब तुम मेरे दामाद हो, तुम दोनों को बहुत बधाई और ढेर सारी खुशियां’।
शादी की रिचुअल्स निभाते हुए तस्वीरें आई सामने
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की अन्दर की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें यह कपल शादी की कुछ रस्में निभाता हुआ नजर आ रहा है और आस पास कई मेहमान हैं। शादी के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने मीडिया कैमरा के सामने जमकर पोज दिए। इस दौरान दोनों को रोमांटिक अंदाज भी फैन्स को देखने को मिला। रणबीर कपूर मिसेज कपूर आलिया भट्ट को गोद में उठाकर अन्दर लेकर गए। दोनों की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जो फैन्स को खूब पसंद आ रही हैं और हर कोई उन्हें नई जिंदगी की शुभकामनाएं दे रहा है।