30 दिसम्बर 2020 को रिलीज होगा राकेश मिश्रा का सबसे महंगा गाना
वायरल गाना ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’ के बाद कई चार्ट बस्टर सॉंग दे चुके सिंगर व एक्टर राकेश मिश्रा एक बार फिर से इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचाने को तैयार हैं. जी हाँ, राकेश मिश्रा साल 2020 के अंत में अपनी और भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे महंगा गाना लेकर आ रहे हैं. खबर है कि राकेश मिश्रा के इस गाने के ऑडियो – वीडियो का बजट बहुत ज्यादा है, जिसे एक बहुत बड़ी म्यूजिक कम्पनी 30 दिसंबर को अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज करने वाली है.
हालाँकि अभी तक इस गाने टाइटल रिविल नहीं किया गया है. लेकिन खबर है कि साल के सबसे हिट भोजपुरी सिंगर की सूची में दूसरे स्थान पर चल रहे राकेश मिश्रा एक और चार्ट बस्टर गाना लेकर आएंगे. राकेश मिश्रा ने भी इस बात को कन्फर्म किया है कि साल की विदाई के मौके पर वे अपने फैंस को सरप्राइज करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इन्तजार का मजा मनोरंजन को और बढ़ा देता है. जल्द ही हम अपने नये गाने के बारे में बताएँगे और 30 दिसम्बर को अपने चाहने वाले भोजपुरिया म्यूजिक लवर्स के सामने होगा मेरा नया रॉकिंग सॉंग.आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद आये लगन के मौसम में राकेश मिश्रा के गानों की धूम रही. तो यूट्यूब पर भी उनके गाने का जलवा कायम रहा. यही वजह है कि इंडिया में आज भी उनके गाने की रैंकिंग तीसरी है और भोजपुरी में वे दूसरे नम्बर पर रहकर लोगों का दिल जितने में कामयाब हुए हैं. उनका सबसे सफल गाना ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’ है, जिसे अब तक 120,444,343 व्यूज मिले हैं. जबकि राजा जवान हम लइका को 16,330,649, हमार नया – नया गवना को 7,823,471, माजा मारता सबुनिया को 4,868,066, ऐ राजा बदनिया टूटता को 2,561,971 और कल रिलीज हुआ गाना भतार छाप साड़ी मँगा दीजिए को 24 घंटे से भी कम समय में दो लाख व्यूज मिल चुके हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि उनके नए गाने को लोगों को कितना प्यार मिलता है.