जसप्रीत बुमराह को राजस्थान रॉयल्स ने मजेदार अंदाज में दी शादी की बधाई
हाल ही में बीसीसीआई से शादी की तैयारियों के लिए छुट्टियां लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी कर ली। दाेनों ने अपने परिवार और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में गोवा में शादी की। जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट कर शादी की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, ‘प्रेम, अगर यह आपको काबिल समझता है तो आपको आगे ले जाता है। प्रेम के जरिए आगे बढ़ते हुए हमने साथ-साथ एक नया सफ़र शुरू किया है। आज हमारे जीवन के सबसे खुशनुमा दिनों में से एक है और हम हमारी शादी की खबर और हमारी खुशियां आपके साथ शेयर करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। जसप्रीत और संजना।’फैन्स को इस बात की सूचना तब पता चली, जब दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की इससे संबंधित तस्वीरें शेयर कीं। इस मौके पर टीम इंडिया के कई वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों ने स्टार बॉलर को जमकर बधाईयां दीं। इसमें वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है। हालांकि बधाई देने वालों में आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का ट्वीट सबसे अलग था, साथ ही मजेदार भी।
रोहित की वापसी पर केएल राहुल को टीम से बाहर नहीं देखना चाहते आकाश
2008 की आईपीएल विजेता राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्वीट में बुमराह को बधाई देते हुए लिखा कि, ‘मुबारक हो, अप्रैल और मई के महीने में मालदीव सबसे सही जगह है।’ इस ट्वीट को देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि राजस्थान ने यह इन दो महीनों को हनीमून के लिए सही बताया है। साथ ही यहां उनका इशारा आईपीएल 2021 की तरफ भी था, जिसकी शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है और इसका फाइनल 30 मई को खेला जाएगा। बुमराह आईपीएल में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं।
जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट के जरिए दी थी शादी की जानकारी
बुमराह की पत्नी संजना की बात करें तो वह स्पोर्ट्स एंकर हैं और स्टार स्पोर्ट्स का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं। इसके अलावा संजना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से भी जुड़ी हुई हैं। संजना केकेआर का एक शो भी होस्ट करती हैं। बुमराह ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। बुमराह अब तक 19 टेस्ट, 67 वनडे और 49 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।