प्रिंस सिंह राजपूत ने कंप्लीट की फ़िल्म”ई रिस्ता जनम जनम के”की शूटिंग
भोजपुरी फिल्मो के भोजपुरिया बाहुवली फेम अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत ने हाल में ही अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म”ई रिस्ता जनम जनम”के शूटिंग गोरखपुर में पूरी किया है।अदिति फिल्म्स क्रियेशन के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता मनोज पंडित और निर्देशक अजय कुमार है।पारिवारिक अटूट रिस्तो पर केंद्रित फ़िल्म के प्रिंस सिंह राजपूत अपने जीवन सबसे सर्वश्रेष्ठ किरदार में नज़र आयेंगे ,फ़िल्म में अपने क़िरदार को लेकर वो फ़िल्म ट्रेड में काफी गर्म है।फ़िल्म एक्सपर्ट फ़िल्म के रिलीज होने से पहले फ़िल्म को बड़ी सफलतम फ़िल्म बता रही है।बरहाल फ़िल्म में प्रिंस सिंह राजपूत के अपोजिट अभिनेत्री पायस पंडित की जोड़ी बनाई गई।अब देखना यह दिल चस्प होगा कि भोजपुरी ऑडियंस दोनो जोड़ी को कितना पंसद कर रहे है।पायस पंडित कहती है मैं बड़ी ही अपने आप को लक्की मानती हूं जो कि इस फ़िल्म की हिस्सा बनी ।उल्लेखनीय यह है फ़िल्म की कुछ गाने का फिल्माकंन अभी बाकी है जो कोविड 19 के स्थिति सामान्य होने पर की जायेगी।