कोरोना वायरस के मामले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी मुख्यमंत्रियों से मीटिंग
देश में तमाम उपायों के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे. सूत्रों ने बताया कि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी जिसमें कोरोना से निपटने को लेकर चर्चा किए जाने की संभावना है.
सूत्रों ने बताया कि बैठक में कोरोना प्रभावित पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार और गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहेंगे. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 बजे इस बैठक में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्यों में कोरोना के हालात की जानकारी लेंगे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस के चलते उपजे हालात से निपटने को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करते रहे हैं. इसमें कई राज्यों के कामों की पीएम मोदी ने तारीफ भी की.
इस बार प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक ऐसे समय हो रही है, जब देश में कोरोना के मामले 22 लाख को पार कर गए हैं. अगर पिछले 24 घंटों का आंकड़ा देखें तो कोरोना के 53,600 नए केस मिले हैं जबकि 871 मरीजों ने दम तोड़ दिया.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
स्थिति यह हो गई है कि पिछले 24 दिनों में कोरोना केस 10 लाख से बढ़कर 22 लाख हो गए हैं. अभी देश में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 22,68,676 हो चुकी है. आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले चार दिन में रोजाना 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.