जनता की भारी मांग पर ‘इंडिया बेस्ट डांसर’ में नोरा फतेही की हुई दमदार वापसी, ‘नाच मेरी रानी’ पर लगाए ठुमके
नई दिल्ली : डांस रियलिटी शो ‘इंडिया बेस्ट डांसर’ के निर्माताओं ने शो में जनता की भारी मांग पर नोरा फतेही को बतौर जज वापस ले आए हैंl अभिनेत्री नोरा फतेही अपने हालिया गाने नाच मेरी रानी में दमदार डांस करती नजर आ रही हैl खबरों की माने तो नोरा फतेही जिन्हें डांस रियलिटी शो में बतौर गेस्ट जज के तौर पर देखा जा रहा था, को अब जनता की भारी मांग पर एक बार फिर शो में वापिस लाया गया हैl शो में आते ही उन्होंने शो के अन्य जज मलाइका अरोरा और गीता कपूर के साथ अपने हालिया सिंगल ‘नाच मेरी रानी’ पर ठुमके लगाए हैंl
वहीं दूसरे जज टेरेंस लुईस सभी का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आ रहे थेl गौरतलब है कि जब मलाइका अरोड़ा को कोरोना हुआ था, तब उनकी जगह नोरा फतेही शो जज करने के लिए आई थीl इसके बाद जब मलाइका अरोड़ा की वापसी हुई, तब नोरा फतेही को अलविदा कह दिया गया थाl
अब मेकर्स को लगता है कि नोरा फतेही इस रियलिटी शो को जज करने के लिए सही जज है क्योंकि एक तो उनमें डांस के प्रति दीवानगी हैl दूसरा वह इंडस्ट्री में एक फेमस डांस के तौर पर जानी जाती हैl इसके अलावा जब नोरा फतेही शो को जज कर रही थी तब शो टीआरपी लिस्ट में टॉप फाइव में थाl उनके जाने के बाद शो भी टॉप 5 की लिस्ट में से बाहर हो गया थाl इसके चलते निर्माताओं ने नोरा फतेही को शो में बतौर जज वापस लाने का निर्णय लिया हैl आते ही नोरा ने ‘नाच मेरी रानी’ गाने पर डांस किया हैl
नोरा रियलिटी शो में ‘ओ साकी साकी’, ‘गर्मी’, ‘कमरिया’ और ‘दिलबर’ गाने पर डांस कर चुकी हैl नोरा बॉलीवुड अभिनेत्री है, वह विदेशी मूल की है लेकिन उन्हें भारतीय सभ्यता और संस्कृति से बहुत प्यार हैंl वह साड़ी अक्सर पहने अक्सर नजर आती हैंl