नई दिल्ली देश में 24 घंटो में 37000 नए कोरोना मामले सामने आए ।
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार तेजी सेे बढ़ोतरी हो रही है बता दे की 24 घंटों के भीतर 37000 से ज्यादा मामले सामने आए और 580 से ज्यादा मौतें हुईं है ।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,55000 के पार पहुच गई है, वही 4,02529 एक्टिव मामले है, एवं 7,24,578 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं, और इनमें से मरने वालों की संख्या 28084 हैं, यह पुष्टि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
द्वारा की गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ICMR द्वारा 20 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,43,81303 सैंपलों का टेस्ट किया गया। जिसमें से 3,33,395 का टेस्ट सिर्फ सोमवार को किया गया है।
रिपोर्ट-शेख आदिल