मोहिना कुमारी सिंह नहीं करना चाहतीं टीवी पर वापसी, कही यह बात
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहिना कुमारी सिंह खुद को टीवी की दुनिया से दूर ही रखना चाहती हैं। शादी के बाद उनका टीवी इंडस्ट्री से नाता टूट चुका है। मोहिना ने कहा, “मैं इस बात में विश्वास रखती हूं कि कभी किसी चीज के लिए मना नहीं करना चाहिए। मैं नहीं जानती कि मैं कभी टीवी की दुनिया में वापसी कर पाऊंगी या नहीं। इसका मतलब यह नहीं कि मैं स्क्रीन पर वापसी करूंगी ही नहीं। अभी के लिए मैं केवल इतना कह सकती हूं कि मैं अपने जगह पर खुश हूं और जिंदगी को एंजॉय कर रही हूं।”हाल ही में वह दोस्त की शादी अटेंड करने के लिए जयपुर पहुंचीं। साल 2019 में मोहिना ने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। इस समय वह मार्शल आर्ट्स सीख रही हैं और उसे ही कुछ समय के लिए जारी रखना चाहती हैं।
मोहिना ने आगे कहा कि बतौर एक्ट्रेस मैंने बहुत कुछ सीखा। मेरे लिए टीवी एक अच्छा एक्सपीरियंस रहा। मैंने एक्टिंग सीखने के अलावा जिंदगी को समझा, रिलेशनशिप और लोगों को भी। मुझे याद आती है अपने उस पुराने रुटीन की। अजीबो-गरीब समय में हम उठकर शूटिंग करते थे, को-स्टार्स से मिलने का अहसास, लेकिन ठीक है कोई बात नहीं। तकनीक ने कई चीजें आसान कर दी हैं। मैं अगर सबसे दूर हूं तो मैं उन्हें फोन करके बात कर सकती हूं, उनके साथ वीडियो चैट कर सकती हूं। दोस्तों के साथ बने रहना बहुत आसान हो गया है। मुझे लेकिन उनसे मिलना पसंद है। मैं जल्द ही अपने टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों से मिलने मुंबई जाऊंगी।