RCB vs KKR: मो. सिराज बोले, 'जब हम मैदान पर पहुंचे तो विराट भाई ने कहा-मियां तैयार हो जाओ
KKR vs RCB, IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को यहां कहा कि उनकी टीम ने इस बार हर तरह की परिस्थिति के लिये रणनीति तैयार कर रखी है और यही कारण है उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर की जगह मोहम्मद सिराज को नई गेंद सौंपी. कोहली की यह रणनीति कारगर साबित हुई. सिराज (Mohammed Siraj) ने चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिये. केकेआर आठ विकेट पर 84 रन ही बना पाया. आरसीबी ने 13.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी स्थिति मजबूत की. मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए मोहम्मद सिराज ने कहा, ”विराट भाई का आभार कि उन्होंने मुझे नई गेंद दी. मैंने नई गेंद से काफी अभ्यास किया था. हमने यह योजना नहीं बनायी थी कि मैं नई गेंद से गेंदबाजी करूंगा लेकिन जब हम मैदान पर पहुंचे तो विराट भाई ने कहा, मियां तैयार हो जाओ. नीतीश राणा को की गयी गेंद बहुत अच्छी थी. हमने वैसा ही किया जैसे रणनीति बनाई थी.”आरसीबी के कप्तान कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं वाशी (सुंदर) को नई गेंद सौंपने की सोच रहा था. टॉस गंवाना अच्छा रहा क्योंकि हम भी पहले बल्लेबाजी करते. हमारी रणनीति वाशी और (क्रिस) मॉरिस से गेंदबाजी का आगाज करवाना था लेकिन तब हमने मॉरिस और सिराज को नयी गेंद सौंपने का फैसला किया.” उन्होंने कहा, ‘‘टीम मैनेजमेंट ने ऐसी संस्कृति तैयार की है जहां सटीक रणनीति होती है. हमारे पास प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी होता है. हमें इस रणनीति पर अमल करना होता है. हमने नीलामी में भी कुछ चीजें की थी, जिसका फायदा मिल रहा है. आपके पास सभी योजनाएं होती है लेकिन आपको अपने खिलाड़ियों पर विश्वास होना चाहिए.” कोहली ने मॉरिस और सिराज की विशेष रूप से प्रशंसा की.
प्रशांत मिश्रा, रघुनाथपुर सिवान बिहार