रायसेन में आयोजित प्रदेश सरकार की उपलब्धि एवं संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रभारी मंत्री

कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव 18 जनवरी को रायसेन में प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धि एवं संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रभारी मंत्री श्री यादव 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे देवरी जिला सागर से प्रस्थान कर दोपहर 02 बजे रायसेन स्थित भगवती गार्डन पहुचेंगे तथा प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धि एवं संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री शाम 05 बजे रायसेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।