इलेक्ट्रिक कारों को लेकर मर्सेडीज सीईओ ने दिया बड़ा बयान
मशहूर लग्जरी कार ब्रैंड मर्सेडीज के इंडिया में एमडी और सीईओ रोलान्ड फोल्गर ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारें अधिक पलूशन कर सकती हैं।
उन्होंने तर्क दिया कि भारत में 50 पर्सेंट बिजली कोयले से बनाई जाती है, जो कि काफी पलूशन करता है। रोलान्ड के मुताबिक, जब तक भारत में वैकल्पिक माध्यम से बिजली उत्पन्न नहीं की जाती, तब तक ऐसा जरूरी नहीं है इलेक्ट्रिक कारों के आने से पलूशन में कमी आने वाली है।
बता दें कि भारत सरकार ने 2030 तक भारत में सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक करने का टार्गेट रखा है। सरकार ने अपने डिमार्टमेंट्स के लिए इलेक्ट्रिक कारें आॅर्डर भी की हैं। भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल चार्जिंग स्टेशन्स स्थापित करने पर भी तेजी से काम हो रहा है।
इस बीच कई कार कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने के बारे में घोषणा भी कर दी है। टाटा और महिंद्रा पहले से ही इलेक्ट्रिक कारें ले आई हैं। जबकि मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2020 तक भारत में लाने की योजना बना रही है। भारत में एयर पलूशन एक बड़ा संकट है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इलेक्ट्रिक कारों के आने के बाद पलूशन में गिरावट आएगी।