महाराजा अग्रसेन समिति (रजि) जिला युवा शाखा ने किया नवनियुक्त सहायक नगर आयुक्त जी का स्वागत।
अलीगढ-समिति के समस्त पदाधिकारी एकत्रित होकर नगर निगम सहायक नगर आयुक्त महोदय श्री अरुण कुमार गुप्ता जी से मुलाकात करने पहुंचे सर्वप्रथम अलीगढ़ आगमन पर उनका बुके देकर स्वागत किया उसके बाद कुछ जन समस्याओं से उनको अवगत कराएं निम्न समस्या…
1= शहर में सीवर लाइन के जो गड्ढे खोदे गए हैं उन्हें तुरंत के तुरंत रिपेयरिंग करवाया जाए..
2= कठपुला और रसलगंज के बीच रोडो की मरम्मत और आते हुए सभी रास्ते जो बहुत ज्यादा बेकार हो गए उनकी रिपेयरिंग..
3= पानी के कनेक्शनों के बिलो मे बेतहाशा बढ़ोतरी..
4= उपभोक्ताओं के पास हाउस टैक्स एवं किसी भी प्रकार के बिल समय से नहीं पहुंच पाते हैं फिर उन पर मनमानी टैक्स वसूला जाता है…
5= शहर के व्यस्त इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था..
निम्नलिखित बिंदुओं पर सहायक नगर आयुक्त महोदय से पूरा करने की मांग की एवं उन्होंने आश्वासन दिया तो जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा…
समिति के जिला अध्यक्ष हेमंत गर्ग सभी बातों की मांग की एवं नगर आयुक्त महोदय से शहर में भ्रमण कर कर शहर का जायजा लेने पर भी चर्चा की… इस दौरान समिति के महामंत्री दिनेश अग्रवाल.. विनीत अग्रवाल अंकित अग्रवाल'” गौरव मित्तल यश गोयल” हर्ष मित्तल” मयंक अग्रवाल” अनिकेत अग्रवाल” पुनीत अग्रवाल” बब्बू भाई आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्टर अनुज भारद्वाज