मऊ में हो रही है लाडो मधेशिया की भोजपुरी फिल्म ‘माया’ की शूटिंग
रीगल फिल्म्स और म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘माया’ की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में चल रह रही है। राम जे पटेल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘माया’ में लाडो मधेशिया, सोनम तिवारी, नमिता पांडेय, प्रतिभा साहू, उमेश सिंह टाइगर, सत्यप्रकाश सिंह, जे के चौहान, चंद्रकांत यादव, नीलू यादव, पिंटू यादव, राधेश्याम वर्मा, घनश्याम गोंद और रामाशीष राय मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को लेकर लाडो मधेशिया ने बताया कि फिल्म बेहद अच्छी है। इस फिल्म को दर्शक अपने परिवार के साथ मिलकर देख सकेंगे। फिल्म कमर्सियल के साथ – साथ क्लासी भी है।
लाडो मधेशिया ने कहा कि इस फिल्म में मेरी भूमिका बेहद चाइलेंजिंग है। मैंने इसके लिए खूब तैयारियां भी की हैं। अभी मैं शूटिंग के दौरान अपना सौ फीसदी दे रहा हूं। मेरी कोशिश होती है कि मेरा हर शॉट परफैक्ट जाये। इसमें मुझे राम जे पटेल का भी सहयोग मिलता है। वे इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक हैं। उनके साथ काम करके बहुत मजा आ रहा है। लाडो ने बताया कि इस फिल्म के गाने भी बेहतरीन और सुरीले हैं। जब इस फिल्म के गाने रिलीज होंगे, तो वायरल होना तय है। कई गाने मेरे उपर भी फिल्माये गए हैं।
उन्होंने बताया कि फिल्म ‘माया’ के को प्रोड्यूसर योगेंद्र कुमार चौहान हैं। निर्देशक राम जे पटेल हैं। म्यूजिक डायरेक्टर साहिल खान हैं। कोरियोग्राफर अशोक हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।