पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरुद्ध में कोटा कॉग्रेश देहात ने किया जिला परिषद कोटा के सामने प्रदशर्न
कोटा:- जिला परिषद कोटा के सामने डीजल पेट्रोल व गैस की बढ़ती हुई कीमतों एवं कृषि बिल के काले कानून के विरुद्ध प्रदर्शन एवं किसानों के सम्मान में पैदल मार्च देहात जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सरोज मीणा की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया इस मौके पर विधायक भरत सिंह ने सभा को सम्बोधित किया .!!
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से सांगोद विधायक श्री भरत सिंह कुंदनपुर,पूर्व मंत्री श्री रामगोपाल बेरवा,प्रदेश महासचिव श्री पंकज मेहता,प्रदेश सचिव श्री नईमुद्दीन गुड्डू,पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीसीसी सदस्य भानुप्रताप सिंह,प्रदेश महासचिव रामराज जी यादव,पूर्व प्रदेश सचिव अनिरूद्ध मीणा,पूर्व लोकसभा महासचिव अजय बना,अशोक अखंड एँव सभी ब्लॉक अध्यक्ष व अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष एवं देहात कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। ।