सबसे ज्यादा सर्च होने वाली सिलेब्रिटीज में कनिका कपूर रहीं तीसरे नंबर पर, मिर्जापुर-2, पाताललोक वेब सीरीज भी खूब हुए सर्च
कोरोना संक्रमित होने के बाद भी पार्टियां अटेंड करने के चलते कनिका कपूर पर लापरवाही के आरोप लगे थे। सेफ्टी नियमों को ताक पर रखते हुए बिना कोविड टेस्ट कराए लखनऊ में पार्टी अटेंड करने को लेकर उन पर निशाना साधा गया था। सिर्फ कनिका कपूर ही नहीं अमिताभ बच्चन भी कोरोना पीड़ित हुए थे और वह गूगल सर्च सिलेब्रिटीज में 5वें नंबर पर हैं।कोरोना वायरस के संक्रमण की भारत में जब शुरुआत हुई थी तो सिंगर कोनिका कपूर देश की ऐसी पहली सिलेब्रिटी थीं, जो इसके संक्रमण का शिकार हुई थीं। इसके चलते उन्हें काफी चर्चा मिली थी और इसका असर गूगल सर्च के ट्रेंड में देखने को मिला है। भारत में वह इस साल तीसरी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सिलेब्रिटी रही हैं। उनसे आगे अमेरिका के नए चुने गए राष्ट्रपति जो बाइडेन और पत्रकार अर्णब गोस्वामी ही हैं। लंदन की अपनी ट्रिप से मुंबई वापस लौटने के बाद कनिका अप्रैल में जब कोरोना संक्रमण से पीड़ित पाई गई थीं तो उन्हें काफी चर्चा मिली थी।
दिल बेचारा रही सबसे ज्यादा सर्च होने वाली मूवी: सबसे ज्यादा सर्च की गईं मूवीज की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिलीज हुई उनकी फिल्म दिल बेचारा पहले नंबर पर रही है। संजना संघी ने इस फिल्म के जरिए ही बॉलिवुड में अपने करियर की शुरुआत की है। इसके अलावा सूराराई पोत्रू, तान्हाजी, शकुंतला देवी और गुंजन सक्सेना भी टॉप सर्च मूवीज में शामिल रही हैं।
इन वेब सीरीज को किया गया सबसे ज्यादा सर्च: अब यदि टीवी सीरीज की बात करें तो नेटफ्लिक्स की स्पेनिश प्रजेंटेशन Money Heist पहले नंबर पर रही है। इसके बाद हर्षद मेहता स्टोरी दूसरे नंबर पर रही है। इसके अलावा बिग बॉस सीजन 14, मिर्जापुर 2 और पाताल लोक भी टॉप सर्च में रहे हैं।
शकीरा रहीं दुनिया की टॉप सर्च सिंगर: अब यदि दुनिया भर की बात करें तो ऐक्टर टॉप हैंक्स सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं। सिंगर्स की बात करें तो शकीरा मोस्ट सर्च सिंगर रही हैं। पैरासाइट सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म रही है। इसके अलावा टाइगर किंग सबसे ज्यादा सर्च होने वाली वेब सीरीज रही है।