कबड्डी महासंग्राम का समापन, फाइनल मुकाबला समन्दसर ए व बी के मध्य जिसमें विजेता समन्दसर ए रही।
स्पोर्ट्स क्लब लखासर के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. दिव्या चौधरी एसडीएम श्री डूंगरगढ़ व मंचस्थ अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल आदि प्रदान कर सम्मानित किया… डॉ दिव्या चौधरी ने कहा कि गांवों मे छुपी प्रतिभाओं को खेलों से जोड़ने में ऐसे आयोजन सार्थक साबित होंगे व भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीण व युवाओं को देखकर खेल जगत के लिए शुभ संकेत बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मालचंद नैण उपप्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों की आपसी सहयोग व समरसता भावना को देखकर लखासर को खेल प्रेमी गांव बताया… रेवन्त राम खिलेरी ने समारोह में पधारे हुए अतिथियों का समस्त ग्रामीण व आयोजन कमेटी की ओर से आभार व्यक्त किया, डॉ. संतोष आर्य मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी श्री डूंगरगढ़ ,ओमप्रकाश भादू कृषि उपज मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री डूंगरगढ़,सुप्रसिद्ध व्यवसायी नरपत पुरोहित, मोहन सिंह देवड़ा, धन्ने सिंह तंवर, लक्ष्मण राम खिलेरी मुखराम गोयल, डॉ.ताराचंद गोदारा, प्रधानाचार्य राजीव श्रीवास्तव ,मामराज गोदारा, रामलाल जाखड़ ,डॉ दीनू खान, राजू सिंह पीटीआई कालूराम पीटीआई मंचस्थ रहे। यूथ कांग्रेस विधानसभा सचिव मुनीराम खिलेरी ने बताया कि राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। मंच संचालन शिक्षाविद् इंद्राज खिलेरी ने किया,कार्यक्रम में भोलू राम नायक, पाबूदान सिंह भाटी, लादू सिंह तंवर,मूलाराम खिलेरी, मालाराम खिलेरी ,नारायण राम चाहर, दानाराम गेट,गणेशाराम सांसी,गणेशा राम मेघवाल, चुनाराम नायक, भीखाराम नाई, मदन फौजी, रणवीर पीटीआई, राजू गेट राकेश खिलेरी इंद्रजीत सिंह तंवर,हरचंद मेघवाल, रणजीत खिलेरी, संतोष खिलेरी आदि सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, मंच संचालन शिक्षाविद् इंद्राज खिलेरी ने किया।