जूनियर एनटीआर को जन्मदिन पर अजय देवगन और राम चरण ने किया विश
नई दिल्ली। साउथ अभिनेता और अब पैन इंडिया स्टार बन चुके जूनियर एनटीआर 20 मई को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जूनियर एनटीआर को उनके ‘आरआरआर’ को-एक्टर्स अजय देवगन और राम चरण ने विश किया है। दोनों ने दोस्त तारक के लिए सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत नोट लिखकर उन्हें बधाई दी है।
अजय देवगन ने जूनियर एनटीआर के साथ ‘आरआरआर’ के दौरान बिताए गए पलों को याद किया और एक्टर के लिए पोस्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया, “हैप्पी बर्थडे तारक। ‘आरआरआर’ के दौरान आपके साथ बातचीत करके बहुत अच्छा लगा। मैं आपके खुशी, स्वास्थ्य और शांति की कामना करता हूं। बस दिल जीतते रहो,जिस तरह से तुम हमेशा किया करते हो। अजय”
वहीं, ‘आरआरआर’ के राजू यानी राम चरण ने दोस्त को विश करते हुए उनके साथ अपनी एक गले लगाते हुए तस्वीर शेयर की और विश करते हुए लिखा, “भाई, सह-कलाकार, दोस्त … मुझे नहीं लगता कि शब्द परिभाषित कर सकते हैं कि आप मेरे लिए कौन हैं तारक। हमारे पास जो कुछ भी है उसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।” जन्मदिन की शुभकामनाएं !
‘केजीएफ’ डायरेक्टर साथ करेंगे अगली फिल्म
जूनियर एनटीआर ने अपने जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है। जिसके लिए वह ‘केजीएफ चैप्टर 1’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के निर्देशक प्रशांत नील के साथ हाथ मिलाया हैं। जूनियर एनटीआर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक पोस्टर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी।
जूनियर एनटीआर के फिल्मी करियर की बात करें तो, 1991 में महज आठ साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू करने वाले एनटीआर ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। साल 2001 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ से एक्टर टॉलीवुड में एक जाना माना चेहरा बन गए थे और हाल ही में आई ‘आरआरआर’ ने उन्हें पैन इंडिया एक्टर बना दिया। एटीआर को उनकी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए नंदी अवॉर्ड, आईफा अवॉर्ड, फिल्मफेयर बेस्ट तेलुगु अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।