जया प्रदा ने किया धमाल, ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर ‘ढपली वाले’ गाने पर कंटेस्टेंट संग झूमीं
सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में बीते हफ्तों में हेमा मालिनी और रेखा को देख चुके हैं। अब इस वीकेंड 80 के दशक में सिनेमा पर राज करने वालीं अभिनेत्री जया प्रदा आएंगी। जया प्रदा जज की कुर्सी पर बैठकर कंटेस्टेंट के गाने सुनेंगी। कंटेस्टेंट उन्हें समर्पित करते हुए उनकी फिल्मों के हिट गाने गाएंगे।
‘ढपली वाले’ गाने पर जया प्रदा का डांस
सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सबसे पहले कंटेस्टेंट दानिश गाना ‘दे दे प्यार दे’ गाते हैं। जया प्रदा गाने की तारीफ करती नहीं थकती। इसके बाद वह स्टेज पर जाती हैं और अपने मशहूर गाने ‘ढपली वाले ढपली बजा’ पर डांस भी करती हैं। वहीं संगीतकार विशाल ददलानी इस दौरान ढपली बजाते हैं।
इसके अलावा जया प्रदा ‘मुझे नौलखा दिला दे रे’, ‘तोहफा’ सहित अन्य गानों पर डांस करती नजर आती हैं। जया प्रदा मस्ती करने से भी नहीं चूकतीं और वह एक कंटेस्टेंट के माथे पर चम्पी करती दिखती हैं।
नेहा कक्कड़ के बगैर शूटिंग
जया प्रदा के साथ जज की कुर्सी पर विशाल ददलानी और हिमेश रेशमियां होंगे। आने वाले एपिसोड्स में नेहा कक्कड़ नजर नहीं आएंगी। उन्होंने शूटिंग नहीं की है। रिपोर्ट के मुताबिक नेहा कक्कड़ ने दूसरे शोज को कमिटमेंट दे रखी थी। 13 अप्रैल को वीकेंड का एपिसोड शूट हुआ था। तब नेहा सेट पर नहीं आई थीं।
मेकर्स के पास एपिसोड नहीं
मुंबई में 15 दिनों के लॉकडाउन के बाद सभी टीवी शोज की शूटिंग दूसरे शहरों में हो रही है। इसके अलावा कई शोज की शूटिंग गोवा में भी हो रही है। महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन का एलान किया गया था। ऐसे में देखना होगा कि ‘इंडियन आइडल’ के मेकर्स आगे के एपिसोड्स के लिए क्या करते हैं क्योंकि मेकर्स के पास केवल दो ही एपिसोड्स का बैंक है। ऐसे में इस वीकेंड एपिसोड प्रसारित होने के बाद ऐसा हो सकता है कि पुराने एपिसोड दिखाए जाएं।