19 साल पहले हरभजन ने रचा था इतिहास, बुमराह और इरफान ने भी किया था ये कारनामा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पूरी दुनिया में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए मशहूर है. टीम इंडिया न सिर्फ बल्लेबाज़ी में सबके छुड़ाती है बल्कि गेंदबाज़ी में भी वो किसी से कम नहीं है. ऐसे ही टीम इंडिया के कई बेहतरीन गेंदबाज़ है जिन्होंने अपनी ज़बरदस्त गेंदबाजी से खिलाड़ियों की नाक में दम कर दिया था. इसीलिए आज की इस खास पेशकश में हम आपको टीम इंडिया के उन गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में हैट्रिक मारकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिख दिया है.
हरभजन सिंह
जब बात हो हैट्रिक की तो भारतीय खिलाड़ियों में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम सबसे पहले लिया जाता है. इंडियन क्रिकेट के इतिहास में हरभजन सिंह उर्फ भज्जी वो पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने हैट्रिक लेकर अपना नाम क्रिकेट के इतिहास के पन्नों पर खुद लिखा. ये बात है साल 2001 की जब हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट मैच खेल रहे थे और वहां उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग और शेन वार्न को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की थी.
इस मैच में उन्होंने पारी के 72वें ओवर में 6 रन पर खेल रहे रिकी पोन्टिंग को LBW आउट किया. मैच में ये उनका तीसरा शिकार था. फिर अगली गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को भी हरभजन सिंह ने LBW कर ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरा झटका दिया और तीसरी गेंद पर भज्जी ने शेन वॉर्न को फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े सदगोपन रमेश के हाथों कैच कराकर अपनी हैट्रिक पूरी की. हरभजन सिंह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.
इरफान पठान
हरभजन सिंह के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी ये इतिहास रचा. बात है साल 2006 की जब टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर थी. उस वक्त भारत ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था. इस सीरीज के पहले 2 मैच ड्रॉ हो गए थे पर तीसरे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला लिया. उस वक्त टीम इंडिया की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी. मैच में टीम के कैप्टन राहुल ने इरफान पठान से गेंदबाज़ी की शुरुआत का निर्णय लिया. फिर क्या था मैच के पहले ही ऑवर में इरफान ने सलमान बट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ के विकेट लेकर चारों तरफ सनसनी फैला दी. सबसे पहले इरफान ने सलमान बट को कैच आउट करवाया और दूसरी बॉल पर पाकिस्तान के कैप्टन यूनिस खान को LBW कर उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया. इसके बाद इरफान ने तीसरी बॉल पर मोहम्मद यूसुफ को बोल्ड किया. इसी के साथ हैट्रिक बनाने वाले इरफान पठान दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी हरभजन सिंह और इरफान पठान के नक्श-ए-कदम पर चलकर भारत के तीसरे गेंदबाज बने जिन्होंने हैट्रिक लगाई. उन्होंने जमैका टेस्ट च में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली पारी में हैट्रिक बनाई थी. बूमराह ने पहली ही पारी के चौथे ओवर में ये कमाल कर दिखाया. जसप्रीत ने इस ओवर की दूसरी बॉल पर डैरेन ब्रावो को स्लिप में के.एल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. फिर अगली बॉल पर शमाराह ब्रुक्स को ढ़ेर कर दिया. फिर बुमराह ने तीसरी बॉल यॉर्कर फेंकी, जोकि रोस्टन चेज के पैर में लगी. हालांकि बुमराह ने अंपायर से इसके लिए अपील की लेकिन उन्होंने चेज को नॉट आउट करार दे दिया. जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बिना कोई देर किए डीआरएस लेने का फैसला किया. जिसमे अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और ऐसे जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए.