अगर मध्य मई के बाद भी जारी रहा लॉकडाउन, तो जीडीपी ग्रोथ रेट हो जाएगी निगेटिव: Ind-Ra

मुंबई। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार के घटकर 1.9 फीसद पर रह जाने का अनुमान जाहिर किया है। रेटिंग एजेंसी ने कोविड-19 और अर्थव्यवस्था पर इसके पड़ने वाले प्रभावों का हवाला देते हुए आर्थिक वृद्धि के अपने पूर्व के अनुमान में संशोधन किया है। रेटिंग एजेंसी के अनुमान के मुताबिक अगर विकास दर घटकर 1.9 फीसद पर आ जाती है तो यह 29 साल का सबसे निचला स्तर होगा। रेटिंग एजेंसी ने यह मानकर विकास दर के अनुमान में संशोधन किया है कि आंशिक लॉकडाउन मई के मध्य तक चलेगा। हालांकि, Ind-Ra का कहना है कि अगर लॉकडाउन मध्य मई के बाद भी जारी रहता है तो देश में 2.1 फीसद की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की जाएगी।
Ind-Ra के मुख्य अर्थशास्त्री और पब्लिक फाइनेंस डिपार्टमेंट के निदेशक सुनील कुमार सिन्हा ने एक रिपोर्ट में कहा है, ”हमने वित्त वर्ष 2020-21 में देश के विकास दर के अनुमान को 3.6 फीसद से घटाकर 1.9 फीसद कर दिया है।”
रेटिंग एजेंसी ने 30 मार्च, 2020 को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में भारत के विकास दर के 3.6 फीसद पर रहने की संभावना जाहिर की थी।
उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 1991-92 में देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार महज 1.1 फीसद पर रही थी।