Income Tax Return भरते हैं, तो 2020 में इन तारीखों को याद रखना है जरूरी

नई दिल्ली । अगर आप Income Tax भरते हैं तो आपके लिए सभी महत्वपूर्ण तारीखों को याद रखना जरूरी है। इससे आप समय पर टैक्स का भुगतान कर पाएंगे और Income Tax Return भी दाखिल कर पाएंगे। आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 2020 का नया कैलेंडर जारी कर दिया है और सभी टैक्सपेयर्स को ईमेल के जरिए भेज दिया है। इस कैलेंडर को “File-it-yourself” का नाम दिया गया है। इस कैलेंडर के मुताबिक चौथी तिमाही का एडवांस टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख 15 मार्च है।
Income Tax विभाग ने करदाताओं को ईमेल भेजकर कहा है कि ‘इस कैलेंडर में महत्वपूर्ण तारीखों को शामिल किया गया है ताकि आपसे कोई भी चीज ना छूटे। हमें उम्मीद है कि इससे आपकी फाइलिंग आसान हो जाएगी।’ इस ई-कैलेंडर में आयकर विभाग की विभिन्न सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई है।
जनवरी में आपको 31 दिसंबर, 2019 तक के TCS और TDS का भुगतान करना होगा।
15 मार्च – आकलन वर्ष 2020-21 की चौथी एवं आखिरी तिमाही के एडवांस कर भुगतान की आखिरी तारीख है।
31 मार्च – आकलन वर्ष 2019-20 का लंबित या संशोधित रिटर्न भरने की आखिरी तारीख है।
15 मई – वित्त वर्ष 2019-20 की आखिरी तिमाही का TCS Statement प्रस्तुत करने की आखिरी तारीख।
31 मई – पिछली तिमाही में जमा TDS का तिमाही स्टेटमेंट प्रस्तुत करने की समयसीमा।
15 जून – आकलन वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही का एडवांस टैक्स भरने की अंतिम तिथि।
31 जुलाई – व्यक्तिगत आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा।
15 सितंबर – एडवांस टैक्स जमा करने की डेडलाइन।
30 सितंबर – कॉरपोरेट टैक्सपेयर्स के लिए ITR फाइल करने की आखिरी तारीख।
15 दिसंबर – आकलन वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही का एडवांस टैक्स भरने की समयसीमा।