जर्मनी में पिछले 24 घंटों में कोराना वायरस से संक्रमित 454 नए मामलों की पुष्टि कुल संख्या 202,799 तक पहुंची
रॉबर्ट कोच संस्थान ने बुधवार को यह जानकारी दी। संस्थान ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की जान जाने से मृतकों की कुल संख्या 9,095 हो गयी। देश में कोरोना का प्रसार शुरू होने से लेकर अब तक लगभग 1,90,000 लोग इस वायरस के संक्रमण से निजात पा चुके हैं।जर्मनी में पिछले 24 घंटों में कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 454 नए मामलों की पुष्टि के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 202,799 तक पहुंच गयी। इससे एक दिन पहले संक्रमितों के 522 नए मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बुधवार को कोविड-19 के 37,724 नए केस सामने आए है, जिससे देश में कोरोना केसों की संख्या 11,92,915 तक पहुंचा गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,472 मरीज ठीक हुए हैं अब तक कुल 7,53,049 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 648 मरीजों की मौत हुई है और अब तक 28,732 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है।