रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंचा सोना, फटाफट चेक करें नया भाव
वैश्विक बाजार से प्राप्त हो रहे संकेतों के बीच आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सोने-चांदी के दामों में फिर बढ़ोतरी नजर आ रही है। 27 जुलाई को सोने के दामों में कमी के बाद आज फिर सोना तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। इसी क्रम में आज सोना 51,000 के लगभग पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के दामों में तेजी का प्रभाव भारतीय वायदा बाजार में भी नजर आ रहा है।
जानिए क्या है आज सोने-चांदी का भाव?
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर प्रातः 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 178 रुपये चढ़कर 50,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, जबकि MCX पर प्रातः चांदी का वायदा दाम 1,189 रुपये चढ़कर 56,033 पर पहुंच गया। इससे पहले सोने में कारोबार का आरम्भ 50,760 रुपये पर खुलकर हुआ था, जबकि चांदी में कारोबार का आरम्भ 55,345 पर खुलकर हुआ था। सोना अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.35 प्रतिशत की बढ़त पर ट्रेडिंग कर रहा है, जबकि चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 2.17 प्रतिशत की बढ़त पर कारोबार कर रही है।