सोने की कीमतें 4 सप्ताह के निचले स्तर पर, चांदी भी फिसली
नई दिल्लीः अमरीका में सीनेट द्वारा कर विधेयक पारित किए जाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में आई गिरावट से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपए फिसलकर चार सप्ताह के निचले स्तर 30,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी पर भी दबाव जारी है। सफेद धातु 200 रुपए की गिरावट के साथ 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। यह करीब चार माह का इसका भी निचला स्तर है।
विदेशों में दोनों कीमती धातुओं पर दबाव रहा। सोना हाजिर 5.25 डॉलर लुढ़ककर 1,274.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी अमरीकी सोना वायदा भी 5.50 डॉलर की गिरावट में 1,276.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में कर व्यवस्था में सबसे बड़े सुधार वाले विधेयक के सीनेट से पारित हो जाने से डॉलर में आई तेजी का दबाव पीली धातु पर रहा। कर विधेयक के पारित होने से अर्थव्यवस्था के गति पकडऩे की उम्मीद है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर फिसलकर 16.35 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।