Gold के दाम कल की बड़ी गिरावट के बाद आज फिर बढ़े
आपको बता दें कि फाइजर ने कल कोरोना वैक्सीन को लेकर अपने दावे पेश किए थे, जिसमें कंपनी ने कहा था कि उसकी दवा 90 परसेंट तक कारगर है. इस खबर के अगले मिनट से ही दुनिया भर के बाजारों में सोने और चांदी के कीमतें टूटने लगीं. ग्लोबल मार्केट में कल सोने की कीमतों में 5 परसेंट की गिरावट दर्ज हुई थी, लेकिन आज अमेरिकी बाजार में गोल्ड 1.25 परसेंट चढ़कर 1,887 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. दिवाली से पहले सोने-चांदी (Gold, Silver) की कीमतों में सोमवार को जोरदार गिरावट के बाद आज कीमतों में मजबूती लौटी है. MCX पर सोने का दिसंबर वायदा 1.5 परसेंट मजबूत होकर एक बार फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया है. कल सोने की कीमतों में 5 परसेंट की गिरावट आई थी.
सोना फिर हुआ महंगा
फिलहाल MCX पर सोने में 770 रुपये से ज्यादा की मजबूती दिख रही है, ये 50,500 के आस-पास कारोबार कर रहा है. सोमवार को सोना 2500 रुपये टूटकर बंद हुआ था. चांदी की कीमतों में भी एक बार फिर चमक बढ़ी है, MCX पर चांदी का दिसंबर वायदा 1600 रुपये मजबूत हुआ है, सोमवार को चांदी में भी 4600 रुपये की कमजोरी रही थी, अब चांदी उस कमजोरी को रिकवर करती हुई दिख रही है. चांदी फिलहाल 2.5 परसेंट मजबूत होकर 62400 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.
कल के सेशन में गोल्ड 5 परसेंट कमजोर होकर 1,849.93 डॉलर तक टूट गया था. कोरोना वैक्सीन की खबर के बाद गोल्ड ने जितनी भी तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के दौरान हासिल की थी, एक झटके में गंवा दी. चांदी की कीमतें भी आधा परसेंट ऊपर 24.10 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं.
आपके शहर में सोने का भाव
वायदा बाजरों में गोल्ड की कीमतों में उतार चढ़ाव के बाद आपके शहर में सोने का क्या भाव है एक नजर डालते हैं. bankbazaar.com के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड के भाव ये रहे.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
शहर भाव (रुपये/10 ग्राम)
दिल्ली 54,170
मुंबई 52,200
चेन्नई 52,470
लखनऊ 52,150
कोलकाता 52,720
जयपुर 52,050
पटना 5,2570
हैदराबाद 52,390