Gold Price Review: सोने का भाव इस हफ्ते 723 रुपये उछला, पिछले साल की तरह छू सकता हैं आसमान, आज 48000 के करीब पहुंचा
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच सोने-चांदी का भाव भी बढ़ता जा रहा है। लोग एक बार फिर सुरक्षित निवेश के रूप में सोना की ओर बढ़ रहे हैं। आज यानी शनिवार 17 अप्रैल को कोलकाता में सोने का हाजिर भाव 479000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है वहीं चांदी 69300 रुपये प्रति किलो बिक रही है। अगर हॉलमार्क 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह 46,150 और बिना हॉलमार्क के यह 45,450 रुपये बिक रही है।
यह भी पढ़ें: 1 रुपये से कम के इन शेयरों ने किया मालामाल, इस हफ्ते 166 फीसद तक लगाई छलांग
अगर इंडिया बुलियंस ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी रेट के मुताबिक इस हफ्ते की बात करें तो सोने के भाव 723 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़े हैं, जबकि चांदी 1880 रुपये महंगी हुई है। वहीं अगर इस साल की बात करें तो बीते साढ़े तीन महीनों में सोना 2954 रुपये सस्ता हुआ है जबकि, चांदी 1427 रुपये महंगी हुई है। अगले हफ्ते से शुरू हो रहे शादियों के सीजन के लिए सोने-चांदी की खरीदारी के लिए सही समय है, क्योंकि सोना अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी 9085 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके भाव पिछले साल की तरह आसमान छू सकते हैं। इसी तरह चांदी भी पिछले साल के हाई से 7198 रुपये सस्ती है।
केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इससे शेयर बाजारों में जहां अनिश्चितता का माहौल है वहीं रियल एस्टेट भी पस्त पड़ा है। इस दौर निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित सोना ही नजर आ रहा है। निवेशकों का रुझान गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ और बॉन्ड की तरफ बढ़ा है। यही वजह है कि सोने के रेट बढ़ते जा रहे हैं।