प्रिंस सिंह राजपूत की फिल्म ‘तेरे आँखों में वो जादू है’ को लेकर हूँ एक्साइटेड
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बाहुबली स्टार के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘तेरे आँखों में वो जादू है’ का भव्य मुहूर्त सम्पन्न मुंबई में हो गया, जिसके बाद प्रिंस सिंह ने कहा कि मैं फिल्म को लेकर मै बहुत एक्साइटेड हु . इस फिल्म में मल्टी स्टार कास्ट के साथ काम करने का मौका मिलेगा. निर्माता जितेश दुबे और निर्देशक अजय कुमार के साथ काम करने को लेकर मै बहुत खुस हूँ. फिल्म में मैं अपना बेस्ट देने की भरपूर कोशिश करूंगा. फिल्म में बेहद मजा आने वाला है. निर्देशक अजय कुमार के साथ तो मै कई फिल्मे कर चूका हु पर जितेश जी के साथ ये पहली मूवी है !
बता दें कि फिल्म ‘तेरे आँखों में वो जादू है’ का निर्माण श्री कृष्णा क्रिएशन के बैनर तले होने वाला है. प्रिंस सिंह राजपूत के लिए यह फिल्म बेहद अहम होने वाली है. प्रिंस कहते हैं कि उन्हें भोजपुरी भाषा से लगाव है और वे चाहते हैं कि भोजपुरी फिल्मों की ख्याति और भी बढ़े. इसके लिए वे अपने स्तर से हर संभव योगदान देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बिहार से होने के नाते भोजपुरी को आगे लेकर जाना मेरा भी फर्ज़ है. इसके लिए मैं काम भी कर रहा हूँ.
गौरतलब है कि प्रिंस सिंह ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपनी एक अलग पहचान बनायी है. उनकी अब तक दर्जनों फिल्मे प्रदर्शित हो चुकी है जैस इंडियन ,मिशन पाकिस्तान ,फूल और कांटे ,पल पल दिल के पास ,हम यार है तुम्हारे ,रिश्ता जनम जनम के ,नरसिम्हा ,फ़र्ज़ ,सदी के चक्कर में ,ओमकारा ,रामकृष्ण बजरंगी ,जीन्स वाली भौजी बागी भइले सजना हमर आदि फिल्मे है
जल्द ही उन की निर्देशक सुजीत सिंह के साथ भोजपुरी फिल्म नरसिम्हा प्रदर्शित की जाएगी और
निर्देशक अजय कुमार की फिल्म ”ई रिश्ता जनम जनम के” बन कर तैयार है ! प्रिंस सिंह आज कल अपनी आने वाली नई फिल्म की तैयारी में लगे प्रतिदिन जिम में मेहनत कर रहे है !