Eng vs Pak 3rd Test Day 2: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच बारिश के चलते खेल रुका
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच साउथम्पटन के द रोज बाउल में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली और जोस बटलर ने मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 332 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। जहां क्रॉली 171 वहीं बटलर 87 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई।
इंग्लैंड का प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डॉम सिबले, जैक क्रॉले, जो रूट, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डोमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
पाकिस्तान का प्लेइंग XI: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।