कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दो अखाड़ों ने की १७ को कुम्भ समाप्ति की घोषणा
कुम्भ (हरिद्वार) | कोरोना वायरस के अचानक बढ़ते मामलों के चलते निरंजनी अखाड़ा और आनन्द अखाड़ा ने १७ अप्रैल को कुम्भ मेला की समाप्ति की घोषणा की। सचिव महन्त रविंद्र पुरी ने कुम्भ मेले के समापन की घोषणा कर दी है। उनके अनुसार, मुख्य शाही स्नान संपन्न हो चुका है तथा उसके बाद अखाड़ों में बड़ी संख्या में सन्त और भक्तों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उनके अखाड़े ने १७ अप्रैल को कुम्भ समाप्त करने का निर्णय लिया है। अधिकतर अखाड़ों की राय है कि उन्होंने अपने अखाड़े में कुम्भ समापन की घोषणा कर दी है।
सचिव रविंद्र पुरी ने कहा है कि २७ अप्रैल के शाही स्नान पर ४० से ५० पंथी स्नान करेंगे तथा स्नान करने के पश्चात् वापस चले जाएंगे। यह घोषणा सिर्फ पंचायती अखाड़े की ओर से है। निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर कैलाश नन्दगिरि के निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़े की कोरोना की वजह से १७ तारीख को कुम्भ समाप्ति की घोषणा है। निरंजनी अखाड़े के बाद बाकी पाँच सन्यासी अखाड़े भी कुम्भ समाप्ति की घोषणा कर सकते है।
स्वतन्त्र पत्रकार अनुज पाण्डेय