Dia Mirza: दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी इस आलीशान बंगले में , वेडिंग वेन्यू की Inside तस्वीरें आईं सामने
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनकी शादी के फंक्शन की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। वैभव और दीया की ये शादी बेहद कम लोगों के बीच शानदार तरीके से होने वाली है। उनके शादी के वेन्यू की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं।गौरतलब है कि दीया और वैभव दोनो की ही ये दूसरी शादी है। इससे पहले दीया मिर्जा ने जहां बिजनेसमैन साहिल सांघा से शादी की थी तो वहीं वैभव रेखी ने योगा और लाइफस्टाइल इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी से शादी की थी। सुनैना और वैभव की एक बेटी भी है, वहीं दीया भी इस परिवार का जल्द ही हिस्सा बन जाएंगी।
इस तस्वीर में बंगले के मुख्य द्वार की सजावट देखने को मिल रही है। गुलाबी और सफेद फूलों से गेट को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। इतना ही नहीं गार्डेन एरिया की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिन्हें गुलाबी और सफेद रंग के फूलों से सजाया गया है। ये वीडियो विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम से साझा किया है।
इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये शादी कितने आलीशान तरीके से होने वाली है। पहले खबर थी कि दीया और वैभव सिर्फ परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के बीच शादी के बंधन में बंधेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि इस शादी में लगभग 50 लोग शामिल हो सकते हैं।
खबरों की मानें तो दीया की शादी में फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी, मलाइका अरोड़ा और जायद खान शिरकत करेंगे। वैभव रेखी के बारे में बात करें तो वह मुंबई बेस्ड एक बिजनेसमैन हैं। वैभव और दीया पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लॉकडाउन में वैभव और दीया एक दूसरे के करीब आ गए और अब वो शादी करने जा रहे हैं।
D