अभिनेता मनोज बाजपेयी की मशहूर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन पर बैन लगाने की मांग तेज
जब The Family Man 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ अभिनेता मनोज बाजपेयी की मशहूर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन के ऐलान के बाद से इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे। तब इस सीरीज को जबरदस्त तारीफें मिली लेकिन एक बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया, जिसकी वजह से अमेजॉन प्राइम की इस सीरीज पर बैन लगाने की मांग उठने लगी। वहीं, अब ये मामला बढ़ता दिखाई दे रहा है क्योंकि हाल ही में राज्य सभा सांसद वाइको ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को खत लिखकर ‘द फैमिली मैन 2’ को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
खत में लिखी ये बातें
MDMK लीडर वाइको ने प्रकाश जावडेकर को लिखे खत में कहा है कि इस सीरीज में तमिलियन्स को निगेटिव तौर पर दिखाया गया है। इस खत में उन्होंने ‘द फैमिली मैन 2’ पर रोक लगाने की मांग की है। वाइको ने 19 मई को प्रकाश जावडेकर को खत भेजा है, इनका कहना है कि- ये शो तमिलियन्स को आतंकवादी, ISI एजेंट और पाकिस्तान से इनका लिंक दिखाता है। उनका कहना है कि इसके कारण तमिलियन्स की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है और वो लोग इस सीरीज पर शीघ्र बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि 2019 में लॉन्च हुई सीरीज के दूसरे सीजन में मनोज बाजपेयी के साथ-साथ साउथ सुपरस्टार समांथा अक्किनेनी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में समांथा एक बागी का किरदार निभा रही हैं, जो सरकार के खिलाफ खतरनाक इरादे रखती है। वहीं अंडर कवर स्पाई एजेंट के तौर पर मनोज बाजपेयी, बागी समांथा का सामना करते नजर आएंगे।
जून में होगी रिलीज
नए सीजन की शूटिंग चेन्नई में की गई है। जिसे राज और डीके ने डायरेक्टर किया है। इस सीरीज के पहले सीजन को भी जबरदस्त तारीफें मिली थीं। ‘फैमिली मैन 2’ को ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर 4 जून को रिलीज किया जाएगा।