भारत में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा, कोरोना संक्रमित लोगों के रोज नए मामला आ रहे है सामने
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 49,931 मामले
और 708 मौतें रिपोर्ट की गई हैं।
कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या *14,35,453* हो गई है
जिसमें *4,85,114* सक्रिय मामले,
*9,17,568* ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और *32,771* मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
*सूबे की राजधानी लखनऊ के आदर्श कारागार के आठ कैदी निकले करोना पॉजीटिव*
पॉजीटिव निकले कैदियो की वजह से जेल कार्यालय 3 दिन के लिए बन्द
सेनेटाइज किये जाने के बाद खोला जाएगा कार्यालय
कोरोना संक्रमित कैदियो को संस्कृति हाल में किया शिफ्ट।
रिपोर्टर :- दीपक कुमार पटवा