देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24 घंटों में 49 हजार के पार
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब तक 15 लाख के पार हो गया है वही 24 घंटों में 49 हजार 309 मरीज बढ़े और 24 घंटों में 35484 लोग ठीक भी हुए हैं अब तक ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 9 लाख 88 हजार 583 पहुंच गया है वही मरने वालों का आंकड़ा अब तक 34224 हो गया है 5 लाख 7 हजार 854 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है वहीं मुंबई में भी सीरो सर्वे की चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है खुलासा हुआ है कि मुंबई की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले 57% लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं वही सभी की जांच की गई इनमें 57% लोगों में एंटीबॉडीज पाई गई महाराष्ट्र में अब तक कुल कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 391440 केस है इनमें से 232277 लोग हुए हैं और 14165 लोग अपनी जान गवा चुके हैं
संजय पाल की रिपोर्ट