कूचबिहार हिंसा: गृह मंत्रालय को ठहराया टीएमसी ने जिम्मेदार, कहा- मृतकों के परिजनों से मिलेंगी सीएम ममता
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान अभी भी जारी है और इस दौरान कूचबिहार में हिंसा की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया है।इसके अलावा टीएमसी ने जानकारी दी और बताया कि कूचबिहार में हुई गोलीबारी को लेकर हमारी पार्टी के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के हर ब्लॉक और वार्ड में विरोध प्रदर्शन करेंगे। कूचबिहार के सितालकुची में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए। झड़प में चार लोगों की मौत और चार अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। आरोप है कि CISF की फायरिंग में इन लोगों को गोली लगी। बता दें कि चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों से अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर सितालकुची के बूथ नंबर 125 में मतदान स्थगित करने का आदेश दिया है। साथ ही, आज शाम 5 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
इस मुद्दे पर गहमागहमी बढ़ गई है और टीएमसी ने इस पर नाराजगी जताई है। टीएमसी नेता सौगत रॉय ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने गोली कैसे चलाई? टीएमसी ने सवाल करते हुए पूछा कि केंद्रीय सशस्त्र बलों को आम मतदाताओं पर गोली चलाने का आदेश कहां से मिला ?
टीएमसी ने इस पूरे मामले में साजिश होने की बात कही है। टीएमसी सांसद सौगत रॉय का कहना है कि हमें नहीं लगता है कि प्रधानमंत्री इस साजिश से बाहर हैं, ये मतदाताओं को डराने और धमकाने के लिए किया जा रहा है। सौगत रॉय ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे में मरने वाले चारों लोगों के घर जाएंगी और उनके परिवार से मिलेंगी।
टीएमसी ने कहा कि वहां गोलीबारी इसलिए हुआ क्योंकि आम लोग भाजपा के गुंडों द्वारा मतदान को बाधित करने का विरोध कर रहे थे। टीएमसी ने कहा कि हमें लगता है कि इस साजिश के पीछे गृह मंत्रालय का हाथ है और हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं।