मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सुनेंगे निवेशकों के मन की बात कल और परसों सचिवालय में बिजनेस मीट
शिमला | मंगलवार को होने जा रही कैबिनेट बैठक के अगले दो दिन मुख्यमंत्री सिर्फ उद्योगपतियों के मन की बात सुनेंगे। सात और आठ जून को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार दो दिन निवेशकों से बात करेंगे। राज्य सचिवालय के नए कॉन्फ्रेंस हॉल में बिजनेस मीट बुलाई गई है। इसमें करीब 80 से ज्यादा प्रोजेक्टों के निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे। इसमें वे प्रोजेक्ट शामिल हैं, जो पूर्व जयराम सरकार के समय या तो एमओयू के तहत आए या फिर सिंगल विंडो से क्लियर हुए।
इनसे बात करने के बाद सरकार और जब भी नीति में भी कोई बदलाव कर सकती है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित जिला के उपायुक्त भी इस दौरान साथ रहेंगे। इस बिजनेस मीट के साथ ही निवेशकों को मुख्यमंत्री से वन-टू-वन मिलने का मौका भी दिया जाएगा। जयराम सरकार के समय ग्लोबल इन्वेस्टर मीट हिमाचल में हुई थी इस नीट के बाद दो ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह भी पूर्व सरकार ने किए थे। इसके बाद कई निवेश प्रस्ताव आए भी, लेकिन बहुत से प्रस्तावों के मामले में गति बेहद धीमी है। अभी मुख्यमंत्री ने सिर्फ तीन सेक्टर के निवेशकों से बात करने की इच्छा जताई है। इसमें उद्योग, पर्यटन और ऊर्जा सेक्टर शामिल हैं। इन तीनों विभागों के विभागाध्यक्ष और सचिव भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
इन्वेस्टमेंट ब्यूरो बनेगा
सरकार नया इन्वेस्टमेंट ब्यूरो बनाने जा रही है। ऐसे में सीएम चाहते हैं कि ऐसे उद्योगपतियों से बात की जाए, जिनको हिमाचल में पैसा लगाने का अनुभव है। उन्होंने जो दिक्कतें झेली हैं, उनको भी सीएम जानना चाहते हैं।