मुरार श्मशान के अंदर विधायक निधि से बनने जा रही सी.सी. रोड का विधायक श्री गोयल ने किया भूमिपूजन

आज सुबह 11 बजे वार्ड 23 के अंतर्गत मुरार स्थित श्मशान घाट में पहुंच मार्ग सुलभ बनाने के लिये विधायक निधि से बनने जा रही सी.सी. रोड का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक श्री मुन्नालाल गोयल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री गोयल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुरार क्षेत्र बहुत बड़ा है। इस श्मशान पर दूर-दराज से लोग अन्तिम संस्कार हेतु आते हैं। वर्तमान में दाह संस्कार हेतु मुख्य मार्ग से चबूतरे तक जमीन उबड़ खाबड़ होने के कारण लोगों को वहां आने-जाने में असुविधा हो रही थी। अब यह मार्ग बन जाने के बाद अन्तिम संस्कार हेतु आने वाले लोगों को असुविधा नहीं होगी।
विगत दिनों विधायक श्री गोयल द्वारा शमसान का अवलोकन किया गया था। मौके पर विधायक श्री गोयल ने मेन गेट से चबूतरे तक बनने वाले सी.सी. रोड हेतु अपनी विधायक निधि से राशि देने हेतु स्वीकृति प्रदान की थी।
भूमिपूजन कार्यक्रम में सर्वश्री मुरारी लाल ओझा, श्रीमती विद्यादेवी कौरव, मोतीलाल यादव, यागेश अग्रवाल, महेश कौरव, मोहनसिंह, संजय गोस्वामी, नरेन्द्र खटीक, अरूण भिण्डिया, धर्मेन्द्र कटारे, सुनील कौशल, नगर निगम की ओर उपायुक्त ए.पी.एस भदौरिया, क्षेत्राधिकारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।