व्यापार मंडल द्वारा सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का भव्य स्वागत,जयपुर
राजधानी के झोटवाड़ा कालवाड़ रोड बजरंग द्वार में आज जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर के आगमन पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। बजरंग द्वार व्यापार मंडल अध्यक्ष उम्मेद सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि बजरंग द्वार स्थित संजीवनी गुरुकुलम इंग्लिश मीडियम स्कूल के उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ इससे पहले व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियों सहित व्यापारियों द्वारा सासंद महोदय का भव्य स्वागत किया गया स्वागत समारोह में क्षेत्र की बालिकाओं द्वारा केसरिया पगड़ी सफेद कुर्ते में ,मोटर साइकिल पर एनसीसी कैडेट्स बालिकाओं द्वारा विशाल वाहन रैली सांसद महोदय के साथ बजरंग द्वार पहुंची जहां पहुंचने पर पार्षद शुशिला बारी,व्यापार मंडल पदाधिकारियों पगड़ी पहनाकर, माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के नगर वासी का भारी हुजूम मौजूद रहा,युवा पीढ़ी में अपने लोकप्रिय सांसद राठौड़ के प्रति जोश देखा गया भारी संख्या में युवा वर्ग ने कार्यकर्म में हिस्सा लिया ,पार्षद महोदय व व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि सासंद महोदय को क्षेत्र की कुछ जरूरी आवश्यकताओं व व्यापार मंडल के कार्यों से अवगत कराया गया ,कर्नल राज्यवर्धन सिंह द्वारा क्षेत्र में नवीन इंग्लिश मीडियम स्कूल संजीवनी गुरुकुलम का उद्धघाटन किया गया मौके पर श्री श्री 1008 कृष्ण दास जी महाराज,राम कुटिया धाम भी उनके साथ रहे समारोह में नवीन विद्यालय के भव्य उद्धघाटन में भारी संख्या में युवा वर्ग,महिलाओं और पुरुषों ने अपनी उपस्थि ती दर्षयाई, कार्यकर्म में अतिथि के रूप में क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के पार्षद मौजूद रहे,कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बताया कि आज के समय में नारी शक्ति हर क्षेत्र में अव्वल है ओर हमे बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें हर क्षेत्र में आगे लाना चाइए साथ ही आज की शिक्षा के साथ विद्यार्थियों में संस्कार की आवश्यकता है हमे आशा है संजीवनी गुरुकुल म संस्था अपने इस नवीन विद्यालय में शिक्षा के साथ गुरुकुल के संस्कार के द्वारा विद्यार्थियों में विकास लाएगी,साथ उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए विद्यालय परिवार से सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया । इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष उम्मेद सिंह शेखावत,
डा रवि शेखावत , महामंत्री
जगदीश प्रजापत , कोषाध्यक्ष
बनवारी लाल सोनी , उपाध्यक्ष
सांवरमल दाधीच , उपाध्यक्ष
प्रवीण सिंह नाथावत , प्रवक्ता
जितेन्द्र सिंह सांगलिया , प्रचार मंत्री आदि नगरवासी उपस्थित रहे |