टूटा फर्श, दीवार पर दरारें..डरकर पढ़ने को मजबूर ‘मामा’ के जिले की भांजियां
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले की कन्या शाला में बच्चियां जान जोखिम में डाल कर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। अहमदपुर शासकीय कन्या प्राथमिक शाला का भवन इतना जर्जर हो चुका है कि किसी भी वक्त ढह जाए। भवन की स्थिति देखकर छात्र और शिक्षक दोनों डरें रहते हैं।
अहमदपुर की शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में करीब 2 साल से क्लासरूम का फर्श खुदा हुआ है। कमरे में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ी हुई हैं। बच्चों को ध्यान पढ़ाई से ज्यादा उखड़े पड़े फर्श और दीवारों पर रहता है। स्कूल नदी के किनारे है, जिससे सांप-बिच्छुओं के भी आने का डर रहता है।
डरकर पढ़ते हैं बच्चे
छात्राओं ने बताया कि हमें भवन जर्जर होने की वजह से बाहर बैठकर पढ़ाई करना पड़ती है सर्दी हो या गर्मी हमें पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ाई करना पड़ती है। जो अंदर क्लास लगी तो भवन गिरने का डर रहता है।
शिकायत के बाद भी अफसरों का ध्यान नहीं
प्रधानाध्यापिका दुर्गा मनोरिया ने बताया कि हम इस विषय में बीआरसी को आवेदन दे चुके हैं और कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं देते है हमें बच्चों को पढ़ाने में परेशानी होती है। स्कूल भवन नदी के पास ही बना हुआ है जिससे कोई भी घटना होने का भय बना रहता है।